Brekig Azamgarh news:घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल,आजमगढ़ व वाराणसी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील में लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश करने के नाम पर ₹10000 घूस मांगने पर रौनापार थाना क्षेत्र के सपहा चांद गांव निवासी राजेश मौर्य पुत्र स्वर्गीय राम दरस मौर्य ने विजिलेंस टीम को सूचित किया जिस पर विजिलेंस टीम ने ₹10000 पीड़ित को देकर आज सगड़ी तहसील के अंदर हनुमान मंदिर के पास खड़े लेखपाल उत्तम सिंह को ₹10000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और जीयनपुर कोतवाली को विधिक कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया टीम ने लेखपाल और ₹10000 कोतवाली में जमा कराया l गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार यादव ए सी ओ वाराणसी निरीक्षक श्याम बाबू ए सी ओ आजमगढ़ आरक्षी शैलेंद्र राय वाराणसी आरक्षी नंदलाल शर्मा आजमगढ़ आरक्षी ओंकार सिंह यादव आजमगढ़ आरक्षी आशीष शुक्ला वाराणसी आरक्षी चालक अश्वनी वाराणसी आरक्षी चालक जितेंद्र कुमार आजमगढ़ मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button