Azamgarh news:चेतेश्वर धाम पर उमड़ा भक्तों का रेला, हर हर महादेव के उद्घोष संग किया जलाभिषेक,शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज पुलिस बल के साथ रहे तैनात
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:सावन के पांचवें सोमवार को भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना चेतेश्वर धाम चितारा महमूदपुर पर भोर से ही शिवभक्तों का तांता लग गया है। सावन के पांचवें सोमवार पर शिवालयों पर आस्था उमड़ पड़ी। भोर से भगवान शंकर के जलाभिषेक के लिए भक्त व कांवड़िए चेतेश्वर धाम चितारा महमूदपुर शिव मंदिर पर पहुंचना शुरू हो गए । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया तथा मंदिर परिसर में लगे मेले का भी आनंद महिलाओं व बच्चों ने खूब लिया। मंदिर में खोया पाया केंद्र भी बनाया गया था। शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी व चौकी इंचार्ज मार्टिनगंज पुलिस बल के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिवालय पर डटे रहे। तथा शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र के अन्य शिवालयों पर भी चक्रमण करते भी नजर आए।