Azamgarh:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 27.09.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/2024 धारा 2(b)(i)/3(1) उ0प्र0 गैगे0 एक्ट थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम 1.मोहम्मद अकमल पुत्र एकराम नि0 भावारायपुर पट्टी टंण्डन राय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 2. सहजाद पुत्र अफजल नि0 पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 3. शाह आलम पुत्र इद्रीस नि0 पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 4. सादिक पुत्र इन्तेखाब नि0 पांती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 5. मोहम्मद सलीम पुत्र परवेज नि0 जयराजपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 6. खुर्शीद पुत्र इश्तेयाक नि0 रामपुर हज्जामपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 7. वशीउर्रहमान पुत्र मंजूर अहमद नि0 गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ के पंजीकृत हुआ है । अभियोग उपरोक्त में नामजद अभियुक्त 1.वशीउर्रहमान पुत्र मंजूर अहमद निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 2. शाह आलम पुत्र इद्रीस निवासी पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ को दिनांक 27.09.2024 को रात्रि 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक- 27.09.2024 को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. वशीउर्रहमान पुत्र मंजूर अहमद निवासी गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 2. शाह आलम पुत्र इद्रीस निवासी पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को नसीरपुर चौराहे के पास से समय करीब 21.40 बजे हमराही कर्म0गण के मदद से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
1- मु0अ0सं0 151/23 धारा 365, 420, 386, 506, 34 भादवि थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।2- मु0अ0सं0 338/2024 धारा 2(b)(i)/3(1) उ0प्र0 गैगे0 एक्ट थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़

Related Articles

Back to top button