सड़क पार कर रहे थे गुलाब, काल बनीं ट्रक

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया : फेफना गड़वार मार्ग पर बलेजी चट्टी स्थित दारू भट्टी के समीप ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।

 

फेफना थाना क्षेत्र के मिलकनवा निवासी गुलाब चौहान (70) बलेजी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बालू गिट्टी की दुकान पर काम करते थे। वृहस्पतिवार की शाम वह किसी काम के लिए रोड पार कर रहे थे,

 

तभी गड़वार की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया।

Related Articles

Back to top button