Azamgarh:राजकीय आईटीआई आजमगढ़ में लगेगा रोजगार मेला 28 सितंबर को

राजकीय आईटीआई आजमगढ़ में लगेगा रोजगार मेला 28 सितंबर को

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
सहायक निदेशक (सेवा0)  राममूर्ति ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28.09.2024 को राजकीय आई0टी0आई0 आजमगढ़ में रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे एस0आई0एस0 इण्डिया लि0, एल0 एण्ड टी0 कन्स्ट्रक्शन स्किल टेªनिंग इन्स्टीट्यूट एस0 एन स्टाफिंग सल्यूशन, सोनी इलेक्ट्रनिक एवं ग्रीन मैक्स सिस्टम प्रतिभाग कर रही है। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) रोजगार हेतु पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे ) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0डी0 का प्रयोग कर आन-लाईन आवेदन करते हुये रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

Related Articles

Back to top button