आजमगढ़:प्रधान प्रतिनिधि ने जमीन हड़पने का बनाया दबाव करली आत्महत्या,पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा,जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़:कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के 45 वर्षीय दिल बहादुर सिंह का आज सुबह नीम के पेड़ से साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ सब देखकर लोगों में कोराम मच गया और पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के ही कम्हेनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंहऔर उनकी पत्नी विभा सिंह दिल बहादुर सिंह की जमीन पर नजर गड़ाए हुए थे,और उनकी जमीन का जबर्दस्ती बैनामा कराने को कह रहे थे, यह लगभग 2 साल से मामला चल रहा था,मृतक दिल बहादुर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह ने आरोप लगाया है कि कल रात भी राजेश सिंह घर पर आकर धमका देगए थे, कि चलकर बैनामा कर दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा रात में ही दिल बहादुर सिंह घर से निकले और सुबह नीम के पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली,कंधरापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मी सिंह के तहरीर पर राजेश सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आगे के कार्यवाही कब की जा रही है l