दुबहड़ पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार चोरों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगास्कार्पियो बरामद चोरी का लदा एक बंडल बिजली तार समेत ट्रक बरामद
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जनेश्वर मिश्र सेतु से चोरी की घटना में संलिप्त चार चोरों को फर्जी नम्बर प्लेट लगे स्कोर्पियो के साथ गिरफ्तार किया।
वही ट्रक व ट्रक पर लदा चोरी का एक बंडल विद्युत तार भी बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता क्रमशः भानू सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी हरपुर थाना
एकमा जनपद सारण बिहार, अभिनव कुमार उर्फ अंकित सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी लेजुआर थाना दाउदपुर जनपद सारण बिहार, गनपत लाल परमार उर्फ कबलू पुत्र अशोक सिंह निवासी साधपुर छतर थाना दाउदपुर जनपद सारण बिहार
तथा अर्पित राय पुत्र शैलेष राय निवासी माधवपुर थाना रसूलपुर जनपद सारण बिहार बताया। अभियुक्त भानू सिंह के विरुद्ध गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।