आजमगढ़ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति के प्रधान को दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के आदेश पर गंभीरपुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को ईश्वर पुर गांव में ग्राम प्रधान को जाति सूचक शब्दों के साथ गली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी को लेकर गांव के ही राहुल यादव पुत्र महाजन यादव के खिलाफ गंभीर को थाने में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है ,गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वर पुर गांव निवासी प्रधान चुन्नीलाल पुत्र रामबली ने दिए गए तहरीर में लिखा है कि वह 23 जुलाई को गांव में खड़ंजा लगवा रहे थे इसी बीच गांव के ही राहुल यादव पुत्र महाजन यादव ने उन्हें जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है