आजमगढ़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू,डीएम ने रैली को दिखाई हरी झंडी, स्वास्थ्य टीम करेगी घर-घर दौरा
Communicable disease control campaign started in Azamgarh, DM flagged off the rally, health team will visit every house
आजमगढ़ 01 अप्रैल- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 30 अप्रैल 2025) एवं दस्तक अभियान (10 से 30 अप्रैल 2025) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगों को संचारी रोगों को प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि 1 अप्रैल से संचारी रोग अभियान चलेगा और दस्तक अभियान दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी तथा संचारी रोग के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करेंगी एवं उनको संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करेंगी। उन्होने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु समस्त संबंधित विभागो द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कीटनाशक दवाओ का छिडकाव, नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई, पशुपालको का संवेदीकरण आदि कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि डेंगू मलेरिया, चिकगुनिया आदि बिमारियों के प्रति जागरूक किया जायेगा, यदि कोई बिमारी होता है तो तुरन्त चिकित्सक को दिखायें। उन्होने कहा कि घर में कहीं भी पीने का पानी खुला न रखें, अपने-आस पास पानी इकट्ठा न होने दें, जिसमें मच्छर पनपते हैं, इससे मच्छरों से होने वाले रोग होने का खता रहता है। उन्होने कहा कि अभियान के अन्तर्गत जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग की शुरूआत की गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अन्य संबंधित विभाग मिलकर प्रचार-प्रसार करते हुए संचारी रोग के रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों पर जायेगी और लोगों को जागरूक करेगी। इसके साथ ही कई वाहनों पर साउण्ड सिस्टम लगाया गया है, ये वाहन शहर में घुमकर लोगों को संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूक करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेव के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग एवं नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों को हीट वेव से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही हीट वेव से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें का संदेश भी जारी कर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत समस्त शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ व शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसको सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्याऊ में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो, इसको भी सुनिश्चित किया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।