बलिया:शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर न होने से बच्चो के इलाज के लिए लोग होते,परेशान
रसड़ा (बलिया) समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर बिहिन होने से छोटे बच्चो के इलाज के लिए लोगो परेशानिकयो का सामना करना पड़ रहा है। हलात यह की अर्से समय से अस्पताल मे शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव यानी नही होने से लोग इलाज के लिए दरदर भटकते व परेशान हो रहे है बार बार समाचार के माध्यम से डाक्टरो की कमी होने का समाचार प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य विभाग के कानो पर जू तक नही रेग रहे है दूसरे इस क्षेत्र मे कोई जिम्मेदार नेता भी नही है जन प्रतिनिधि का हाल यह कि चुनाव क समय बड़ी बड़ी बाते करते है किन्तु जब वे जीतकर चले जाते है तो वे अपनी सरकार न होने का बात कर टालमटोल कर जाते है जबकी कोई भी सरकार हो पक्ष हो बिपक्ष हो निधि सब को एक सामान मिलती है कोई क्षेत्र कमी हो उसे पुरा करती है। बात नही रखते है जिससे इनके अन देखी का खामियाजा इधर की जनता अपना मत देकर लाचार बनी रहती है जिसे रसड़ा मे अच्छे डाक्टर की कमी बनी रहती है।
बच्चो को ठंड की मौसम मे सर्दी खांशी अन्य बिमारी के इलाज के लिए कभी कभी नीम हकीम खतरे जान की स्थिति बन जाती है इस संबध मे समाज सेवी व क्षेत्र की जनता ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शिशुव बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर की शियुक्ती मांग करते हुए संबधित स्वास्थ्य विभाग का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।