परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के जयंती पर आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत: तैयारी का डीएम और एसपी ने किया औचक निरिक्षण
रिपोर्ट सुरेश पांडे
दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का पैतृक गांव धामूपुर के शहीद स्मारक पार्क में 1 जुलाई को आयोजित जयंती कार्यक्रम में पहली बार भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार पार्क में इंटरलॉकिंग रंगाई पुताई के साथ ही वाटरप्रूफ टेंट तथा पार्क में वीआईपी सहित आम जनमानस के बैठने के लिए 2000 से अधिक कुर्सियां और वीआईपी कुर्सी लगाई जा रही है। धामूपुर शहीद पार्क में 5 दिनों से चली आ रही लगातार तैयारी में आज 80% तैयारी पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह 20 मिनट तक कार्यों का समीक्षा किए।
बताते चले की सन 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के पैटन टैंक को ध्वस्त कर युद्ध का पासा पलटने से पाकिस्तान युद्ध छोड़कर को उल्टे पांव भागना पड़ा। पाकिस्तान को अपने पैटन टैंक पर इतना घमंड था कि भारत के दिल्ली तक पहुंच जाएंगे लेकिन वीर सपूत शहीद वीर अब्दुल हमीद ने आरसीएल गन से एक नहीं दर्जनों पैटन टैंको को आग का शोला बना दिए। इसके बाद पाकिस्तान को खेमकरण के क्षेत्र से ही भागना पड़ा और भारत का विजय गाथा सुनहरे अक्षरों में देश ही नहीं पुरे विश्व में लिखी गई।जिसके हीरो वीर अब्दुल हमीद को हुए उनको परमवीर चक्र से नवाजा था।
परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन ने कहा कि इस बार पिता परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर वीर अब्दुल हमीद के आधारित कहानियां के पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर मुंबई सहित कई राज्यों के एक से बढ़कर एक वीआईपी शामिल होंगे
इस मौके पर उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, डॉ केपी सिंह, प्रधान हरकेश यादव,ग्राम प्रधान सिकानू राम,सचिव राजकमल, परवेज अहमद, निखिल यादव, सुनील यादव समाजसेवी सहित अन्य ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे।