Azamgarh:चोरी के माल गेहू व रूपयों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी के माल गेहू व रूपयों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 15.09.2024 को वादी मुकदमा अमन सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह निवासी ग्राम अकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ द्वारा खुद के बहन के घर मे ड्रम मे रखा हुआ गेहूँ व एक अदद स्टैण्ड फैन को अज्ञात चोर द्वारा चौरी किये जाने की सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 368/2024 धारा 305 भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम अज्ञात चोरी पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बनकट उ0नि0 धर्मराज यादव द्वारा की जा रही है।
दिनांक 23.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार के निर्देशन मे उ0नि0 धर्मराज यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. कमलेश कुमार पुत्र स्व0 झीनक राम ग्राम नूरपुर सरायहाजी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. सूरज राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम चकिया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को चोरी गये 21 किग्रा गेंहू व 800/- रूपये नकद के साथ नैठी मोड़ थाना मुबारकपुर से समय करीब 09.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।