पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में स्वागत, भारतीय मूल के लोगों और कलाकारों से मुलाकात

PM Modi received a warm welcome in New York, met people of Indian origin and artists

नई दिल्ली:। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। पीएम मोदी विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद आज न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। उनका जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद स्वागत किया गया।

पीएम मोदी न्यूयॉर्क के होटल लोटे पैलेस में रुकेंगे। जब पीएम मोदी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे तो यहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों और कलाकारों ने उनका का भव्य तरीके से स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों और यहां प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मुलाकात भी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी तय कार्यक्रम के मुताबिक आज लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

होटल में मौजूद ओडिशा सोसाइटी के एक सदस्य ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं मैसाचुसेट्स से आया हूं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करते हैं। वहीं संध्या जेना ने कहा कि मैं भुवनेश्वर से हूं। हम न्यू जर्सी में रहते हैं। प्रधानमंत्री को हमने देखा, हम बहुत उत्साहित हैं। इसके अलावा मराठी विश्व परिषद के मंदार केलकर ने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलने आया हूं और उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में हिस्सा लेना और वहां के लोगों को संबोधित करना शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ चर्चा करेंगे।

इससे पहले तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन और कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में शामिल हुए। आज वह न्यूयॉर्क पहुंचे हैं, जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button