क्राइम ब्रांच ने कुख्यात स्‍कूटी चोर को क‍िया गिरफ्तार

Crime Branch arrested notorious scooty thief

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात ऑटो चोर को गिरफ्तार कर चोरी के 15 मामलों को सुलझाने का दावा क‍िया है। पुलिस ने इसके पास से 15 होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। आरोपी इससे पहले चोरी, स्नैचिंग जैसे 43 मामलों में शामिल रहा है।

आरोपी की पहचान अमृत सिंह उर्फ ​​डॉन उर्फ ​​वीरा के तौर पर हुई है। वह विकासपुरी का रहने वाला है। वह चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उप आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में, दिल्ली में दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। पुलिस को सूचना मिली कि अभी हाल ही में जेल से छूट कर आया कुख्यात ऑटो लिफ्टर अमृत उर्फ ​​डॉन राजौरी गार्डन के पास रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को चोरी की एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।उसकी निशानदेही पर चोरी की 14 और स्कूटी बरामद की गई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले 43 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और कई बार जेल गया है। जेल से रिहा होने के बाद, उसने आपराधिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर द‍िया।

आरोपी ने बताया कि उसके पास एक मास्टर चाबी है, जिसकी मदद से वह स्कूटी चोरी कर लेता था। मार्केट में होंडा एक्टिवा की मांग है, इसलिए वह होंडा एक्टिवा स्कूटी पर ही हाथ साफ करता था।

पुलिस के अनुसार, साल 2013 से वह अपराध की दुनिया में उतरा और अपनी कुख्यात छवि के कारण उसे इलाके में “डॉन” कहा जाने लगा।

 

Related Articles

Back to top button