Azamgarh news:श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान वामन अवतार ने छला राजा बलि को

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

सगड़ी /आजमगढ़ : प्राचीन शिव मंदिर जीयनपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद और ध्रुव की बड़ी ही रोचक कथा किशोरी वृंदा कृष्ण जी के मुखारविंद से संपन्न हुई । जिसमें भगवान वामन अवतार ने राजा बलि को तीन पग भूमि मांग कर छलने का काम किया । भगवान वामन ने एक कदम में आकाश दूसरे में पाताल नाप दिया तब राजा बलि की पत्नी ने कहा कि झुक जाइए अन्यथा सब कुछ चला जाएगा और तीसरा कदम रखने की जगह नहीं मिली । इस तरह की बड़ी ही रोचक कथा किशोरी जी के द्वारा सुनाई गई यहां पर वृंदावन से पधारे विद्वानों ने संगीत में कथा सहयोग किया कार्यक्रम के आयोजक पंडित पारसनाथ तिवारी मंदिर के पुजारी एवं समस्त नागरिकों के सहयोग से चल रही है जिसमें कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा जी ने किया मुख्य रूप से शिवदान चौरसिया गोविंद मद्धेशिया ,महेंद्र मद्धेशिया, मोहन स्वर्णकार ,पीयूष ठठेर , मंगल जायसवाल आनंद प्रकाश तिवारी एवं जीयनपुर महिला कीर्तन मंडली सहित सैकड़ों लोग कथा का रसपान कर रहे थे वही किशोरी जी ने बताया कि 25 तारीख को कथा श्री राम विवाह और श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी के साथ सुनाई जाएगी आप समस्त धर्म अनुरागी सज्जनों समय से पहुंचकर 12:00 से 4:00 तक कथा श्रवण करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button