बलिया अकीदत से मनाया गया ईद का त्योहार, रोजेदारों ने पढी नमाज
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा(बलिया) ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम भाईयो ने खुशनुमा माहौल मे नमाज पढने के पश्चात एक दुसरे से गले मिलकर मुबारकवाद देते हुए अकीदत के साथ मनाया। रोजा के पाक महीने मे रोजेदारों ने ईद के चांद के दिखाई देते ही बृहस्पतिवार को सुबह नहा धोकर साफ सुथरे लिवास मे ईदगाह पर पहुंचने का शिलशिला जारी हो गया। जैसे ही नीयत समय हुआ मौलवी के तकरीर पढने के साथ सभी नमाजी तैयार होकर अपने अपने जगह पर ईद की नमाज पढने लगे। तत्पश्चात नमाज खत्म होते ही मस्जिद परिसर मे पहुचे क्षेत्र के अमन पसंद लोगों से मिलते हुए ईद की मुबारकवाद दिए तथा एक दुसरे से गले मिलकर भाईचारा की मिशाल प्रस्तुत किए। स्थानीय नगर पंचायत कस्बे सहित क्षेत्र मे ईद के त्योहार पर आपसी मिल्लत के साथ एक दुसरे के घरों तक जाकर लोग देर शाम तक अपनी हाजिरी लगाते रहे। इस मौके पर शफीक अहमद, युनूस अहमद, इस्तियाक अहमद, अनिल सिंह, उमाशंकर राम, काशीनाथ जायसवाल, इम्तियाज अहमद, जहूर अहमद, सदाकत अली, गुड्डू, चुन्नू आलम, खुदी पठान, डा रमाशंकर पासी, रिजवान भाई, पिन्टू खा, असगर अली, मुमताज अहमद, सरफराज, टेनी भाई, तेजू राइन, छांगुर प्रजापति, पप्पु कुरैशी आदि रहे। क्षेत्र मे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चक्रमण करती रही।