स्वच्छता को मुंह चिढाता अधूरा बना शौचालय
रिपोर्टर संजय सिंह
नगरा(बलिया)। सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को विभागीय अधिकारी ही पलीता लगा रहे है ।इसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड नगरा अंतर्गत विशुनपुरा गांव में बना दो सीट वाला सामुदायिक शौचालय है। जो14 वर्षों बाद भी उपयोग लायक नही बन सका और अपनी बदहाली बयां कर रहा है। बार बार ध्यानाकर्षण के बाद भी विभागीय अधिकारी छुपी साधे है। विशुनपुरा गांव में उक्त स्थान पर 2010 में एक शौचालय का निर्माण शुरू हुआ जो महज जमीन से एक फूट ऊपर जोड़ कर छोड़ दिया गया। उसके आगे कोई कार्य नहीं हुआ और उसका पैसा आहरित कर लिया गया। पुनः उसी स्थान पर 2015 से 2020 के दौरान उस पुरानी नीव को उखाड़कर एक नए शौचालय की आधर शीला रखी जिस पर किसी तरह छत ढाला गया। न ही सीट बैठाया 9गया न ही दरवाजा लगा न ही समर्सबल लगाया गया। न तो शौचालय के शोख्ता का ढक्कन ही निर्मित हुआ। इसका भी धन आहरण कर लिया गया लेकिन शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं हो सका ।2021में नए प्रधान द्वारा उस पुराने शौचालय की सीट बैठाया गया ।और दरवाजा लगाया गया जिसमे मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया । समर्सबले भी लगाया जो कहने के लिए है ,लगाने के बाद से ही खराब पड़ा है । तीन कार्य काल में शौचालय पूर्ण तो हुआ लेकिन किसी काम का नही है ।बनने के बाद एक दिन भी शौचालय का उपयोग नहीं हो सका ।और उपयोग करने लायक रहे तब न उसका उपयोग हो ।अब तो देख रेख के अभाव में यह खंडहर सा दिखलायी दे रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मे है ।इसकी मरम्मत कर उपयोग लायक बनाया जायेगा ।