Burhanpur news:कल्याण के अनिल काकडे जी बने शिव सेना के संपर्क प्रमुख बनाए गए
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
कल्याण/महाराष्ट्र के अनिल काकडे जी अखिल भारतीय गुरु रविदास परिवर्तन सेना के सदस्य रावेर शिव सेना विधान सभा में संपर्क प्रमुख बनाए गए,संपर्क प्रमुख बनाए जाने पर बुरहानपुर अखिल भारतीय गुरु रविदास परिवर्तन सेना की और से बधाई शुभकामनाए दी गई साथ बुरहानपुर आगमन पर स्वागत सत्कार भी किया जाएगापंकज काकडे,संतोष शिवहरे,राजेश शिवहरे,लोकेश काकडे की ओर से बधाई दी गई