सुफ्फा नगर परिषद उर्दु प्राथमिक शाळा क्रमांक 2 में RO filter पानी की बड़ी मशीन उद्घाटन समारोह हुआ
The inauguration ceremony of a large RO filter water machine was held at Suffa Nagar Parishad Urdu Primary School No. 2.
अकोट महाराष्ट्र
मोहम्मद जुनैद
इस उद्घाटन समारोह में अकोट नगर परिषद के माजी उपाध्यक्ष सैय्यद अकरम, नसीम मिर्झा , शेख युनुस , अब्दुल जमिल , इनके हातो से किया गया है.
कार्यक्रम के आयोजन शाळा व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष रमज़ान शाह हसन शाह , शिक्षण तंज्ञ, अथर हुसेन अलताफ हुसेन, सचिव मुख्याध्यापिका शमशादुन्नीसा बाजी ,उपाध्यक्ष सरफराज बेग, सैय्यद तनविर , जाकीर मिर्झा, रफीक शाह उर्फ मुन्नाभाई, अब्दुल शहीद , अब्दुल कलाम , स्कुल के सभी शिक्षक अब्दुल कादीर, कलीम सर , हाशिर सर , शारीक सर , यास्मिन बाजी, अतिबबा बाजी, फिरोज सर यादी इस उद्घाटन समारोह सफल बनया है.