Azamgarh news:विशाल भंडारे के साथ ही संपन्न हुआ अखंड हरिकीर्तन,श्री बाबा अमरनाथ सेवा समिति नया चौक अजमतगढ़ के सौजन्य से हर वर्ष होता है भंडारा

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा अमरनाथ सेवा समिति नया चौक अजमतगढ़ के तत्वावधान में 30 जुलाई को अखंड हरिकीर्तन के साथ ही 31 जुलाई को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होता है l अजमतगढ़ के जो श्रद्धालु बाबा अमरनाथ जी की यात्रा कर वापस आते हैं उन लोगों के सौजन्य से पूरे नगर वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है l ज्ञात हो कि लगभग 10 वर्षों से 31 जुलाई को ही अजमतगढ़ नए चौक पर शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी तब से लेकर आज तक पूरे नगरवासी पूरे जोश खरोश के साथ लगातार 31 जुलाई को ही विशाल भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं l उसी क्रम में इस वर्ष भी आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण नगर वासी क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते हुए भंडारे को सफल बनाया l भंडारे के प्रसाद का वितरण सायंकाल 5:00 बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें 10000 से भी ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य बनाया l इस अवसर पर भंडारे में कोई भी किसी प्रकार का समस्या ना हो इसके लिए अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज सहित भारी मात्रा में फोर्स भी सभी लोगों की सहूलियत के लिए लगाई गई थी l भोजन उतना ही ले थाली में, जो फेंकना ना पड़े नाली में l जैसा स्लोगन लिखकर भंडार गृह में लोगों को जहां प्रसाद वितरण किया जा रहा था वहीं बर्बाद न करने की भी नसीहत दी जा रही थी l इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिप्रसाद रंगवा आलोक फागू सोनकर लल्लन मौर्य पिंटू जायसवाल विजय मास्टर राजेंद्र बेचन सनी वर्मा रामजतन वर्मा सहित समस्त नगरवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button