Jaunpur news:मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह पर मेघावी छात्रों ने नाट्य शैली प्रस्तुत किया

रिपोर्ट – शमीम

मछली शहर जौनपुर।ब्लाक के जगदीशपुर गांव में मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह जन प्रयास सेवा समिति माधोपुर बरावां के तत्वाधान में आयोजित किया गयाlमुंशी प्रेमचंद शताब्दियों से पद दलित, अपमानित, उपेक्षित, कृषकों की आवाज थे, पर्दे में कैद और पद- पद पर वांक्षित और असहाय नारी,जाति के महिमा के जबरदस्त वकील थे, गरीबों और मजलूमो के महत्व के प्रचार थेl उत्तर-भारत के समस्त जनता के आचार -विचार, भाषा- भाव, रहन- सहन, सुख- दुःख, आशा- निराशा,सूझ -बूझ जानना चाहते हैं तो उत्तम नायक मुंशी प्रेमचंद से बेहतर आपको कोई नहीं मिल सकता,l
इस समारोह में विद्यालय के छात्राएं ने अपना नाट्य शैली भी प्रस्तुत किया इस अवसर पर कई विद्यालय के कक्षा 10 के कक्षा 12 के मेधावी छात्र-छात्राएं को प्रशस्ति पत्र , डिक्शनरी, गोदान की किताब से पुरस्कृत किया गया अतिथियों और बाल कलाकारों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गयाl
पुरस्कृत छात्र -छात्राओं में दिव्यांश यादव, रीता यादव, शिवा दुबे, साक्षी, सुप्रिया सिंह, रिया मोर्या नवनीत कनौजिया छाया पाल आदि रहे। इस अवसर पर जज सिंह अन्ना सभाजीत पांडे, सोभनाथ पांडे, डॉक्टर विकास पाल, बसंत जयसवाल ,जग्गू गुप्ता अधिवक्ता कैलाश पाल जी ,गोरखनाथ सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button