भदोही:स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

वोट देने से समाज में परिवर्तन संभव- सीडीओ

रिपोर्ट: अशरफ संजरी

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र के मंशानुरूप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन व नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकासखंड सुरियावा के मधुरामपुर में स्कूल के व ग्राम पंचायत के जन सामान्य के द्वारा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से जागरूक किया। प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूटप्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साईकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button