बड़ी खबर आजमगढ़:उपजिलाधिकारी आवास परिसर में शिवलिंग स्थापित

Azamgarh

आजमगढ़: मेहनगर से अमित सिंह की रिपोर्ट

मेंहनगर/आजमगढ़:उपजिलाधिकारी मेहनगर के आवास परिसर में स्थित शिव पार्वती मन्दिर में आज रविवार को पूर्व उपजिलाधिकारी रामानुज शुक्ला द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गयी।शिवलिंग स्थापना के पूर्व क्षेत्र के प्रसिद्ध गौरा ग्राम में स्थित महामंडलेश्वर धाम मन्दिर में स्थित शिवलिंग के समक्ष विधिवत पूजा की गयी, तत्पश्चात उपजिलाधिकारी परिसर में शिव पार्वती की मूर्ति के समक्ष शिव लिंग स्थापित किया गया। पूजन और स्थापना का पुरोहित वशिष्ठ दूबे द्वारा सम्पन्न किया गया। उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज सपत्नी पूजा कार्यक्रम सम्पन्न कराया।बताते चलें कि इस मन्दिर का निर्माण व शिव पार्वती की मूर्ति की स्थापना पूर्व उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी द्वारा कराया गया था।इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी व लेखपाल विपिन पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, विपिन पुरी,प्रबंधक अंगद यादव , दिनेश कुमार, रामानंद यादव, राधेश्याम सिंह सहित तहसील के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button