Azamgarh news:शांति पूर्वक संपन्न हुआ सराय काजी मैं मोहर्रम का जुलूस
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार से जुड़ा खुर्द ग्राम पंचायत के सराय काजी में परंपरागत से मोहर्रम का पर्व मनाया गया।जो शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।इस मौके पर कुछ लोगों ने ढोल ताशा बजाया मातम किया और किसी ने अपनी कला का प्रदर्शन करके करतब दिखाया।ताजिया का जुलूस सराय काजी से परसरामपुर बाजार में आया जहां सरदहा रोड पर ताजिया जलूस में अखाड़ा खेलने वाले बच्चों व जवानों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया इससे सैकड़ों महिला व पुरुष देखकर अचंभित हुए सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस व्यवस्था तैनात थी इक्का-दुक्का पुलिसकर्मी को छोड़कर जनता सभी पुलिसकर्मियों से खुश थी।