दोस्त के साथ रिश्तेदारी आए किशोर को रास्ते में पिटा गंभीर । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया।

थाना क्षेत्र के रहने वाला एक किशोर अपने दोस्त के साथ रिश्तेदारी आया हुआ था वापस जाते समय मोहाव पुल के पास कुछ युवकों ने पकड़ कर पिटाई कर दिया जिससे किशोर घायल होकर जमीन पर गिर गया घायल अवस्था में परिवार इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।

हरनौठा के रहने वाले करन कुमार 15 पुत्र रामदेव प्रसाद अपने दोस्त प्रेमजीत पुत्र गब्बू प्रसाद के साथ देइड़ीहा के रहने वाले राजेश प्रसाद के घर गए हुए थे दोनों किशोर पैसा देकर वापस आ रहे थे तभी कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी जिससे करन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में परिवार इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।

वही दूसरी घटना स्कूल के बाहर छात्र को पीटा , छात्र गंभीर रूप से घायल

 

थाना क्षेत्र के रहने वाला एक किशोर हरचंद इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है छात्र का आरोप है कि जैसे ही पढ़ाई समाप्त होने के बाद शाम को विद्यालय से बाहर निकाला वैसे ही कुछ युवकों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

टीकर गांव के रहने वाले अनमोल दुबे 17 पुत्र अनिल कुमार दुबे शनिवार की शाम स्कूल से छुट्टी होने पर अपने घर के लिए निकले थे तभी स्कूल गेट पर ही कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी पिटाई कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में स्वजन एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button