अभ्यर्थी खिलाड़ियों को दरोगा भर्ती, आयु सीमा में पांच साल की छूट
दरोगा के 91 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती में डीजीपी ने आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की है। पहले न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष से कम आयु वाले खिलाड़ी दरोगा बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। डीजीपी ने शुक्रवार को न्यूनतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की है। बोर्ड के अपर सचिव ने इसका आदेश जारी कर दिया है।