श्री चंडी माता, भक्तों की करती है मनोकामना पूर्ण।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
बड़हलगंज, गोरखपुर। श्री चंडी माता मंदिर अति प्राचीन मंदिर है जो सरयू के उत्तर भाग में पावन तट पर स्थित है जन श्रुतियों के आधार पर मंदिर आज से लगभग 300 वर्ष पुराना बताया जाता है लोगों का कहना है कि सबसे पहले यह एक विशाल जंगल था जिसमें थारु जातियां निवास करती थी और घने जंगल में माता जी की पिंडी बनाकर थारू जातीय पूजा पाठ करती थी कालांतर में जंगल धीरे-धीरे कटते गए और आबादी के रूप में लोग बसते गए गांव के बुजुर्गों ने बताया कि बड़हलगंज दोहरीघाट को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन सरयू के बीच में एक पाए का निर्माण नहीं हो पा रहा, था पूर्ण निर्माण के इंजीनियर प्रयास करके थक चुके थे उसे समय मंदिर के पुजारी चंडी जी के स्थान से अगरबत्ती की जली हुई राख को ले जाकर, जो बार-बार पाया नहीं बन पा रहा था उसमें माता रानी का नाम लेकर डाल दिए उसके अगले दिन से ही पाया बनकर तैयार होने लगा, यह सब माता चंडी जी की कृपा का प्रसाद था कल निर्माण के बाद बचे हुए सामान को इंजीनियर ने माता रानी के मंदिर के निर्माण के लिए दे दिया। धीरे-धीरे इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी आगे चलकर ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया मंदिर को विकास की गति मिले इसके लिए श्री चंडी माता हनुमान मंदिर सेवा संस्थान का रजिस्ट्रेशन 2009 में कराया गया आज मंदिर पूर्ण रूप से तैयार है और आगे भी विभिन्न कार्यों को करने की योजनाएं चल रही है यह जानकारी चंडी माता हनुमान मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित विनय मिश्र ने दी उन्होंने बताया कि मंदिर में पोखर का सुंदरी करण माता रानी मंदिर का गुंबद के निर्माण के लिए संस्थान सक्रिय है इस मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूरे विधि विधान से शारदीय नवरात्र एवं बसंती नवरात्र में पूजन किया जाता है माता अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती जो जी मनोकामना से यहां आता है माता रानी मनोकामना पूर्ण करती है। मंदिर परिसर में हनुमान जी का मंदिर भी स्थित है परिसर में ही शीतला माता मंदिर भी स्थित है। यहां पर गोरखपुर ,देवरिया ,कुशीनगर ,मऊ, आजमगढ़ आदि जनपदों से श्रद्धालु आते हैं और मां की पूजा पाठ करते हैं। वैसे तो यहां साल भर कार्यक्रम चलता रहता है ।