देवरिया:हाईस्कूल गणित पेपर लीक की सूचना पर तेलिया पहुंचे डीआईओएस
देवरिया:हाईस्कूल गणित पेपर लीक की सूचना पर तेलिया पहुंचे डीआईओएस,घंटो की जांच के बाद परीक्षा केंद्र पर सब ठीक-ठाक मिला,भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के श्रीराम इंटरमीडिएट कॉलेज तेलिया कला के स्ट्रांग रूम से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के गणित विषय का पेपर सोमवार को लीक होने की सूचना पर जिले के डीआईओएस अपने अधिकारियों की टीम के साथ तेलिया कला परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर घंटों जांच किया। जांच में पेपर लीक की सूचना जैसी कोई बात नहीं मिली।सब कुछ ठीक-ठाक होने पर प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस लिया।माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा है। सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम के सिस्टम से जुड़े हुए हैं।गणित विषय की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा प्लान के मुताबिक तैयारी करने करने लगे। इसी बीच लखनऊ प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम में श्रीराम इंटरमीडिएट कॉलेज तेलिया कला परीक्षा केंद्र आनलाईन दिखने लगा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले के डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह अपने विभागीय अधिकारियों की टीम लेकर तेलिया कला परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। पेपर लीक की सूचना जनपद में जंगल के आग की तरह फैल गई। हर कोई यह जानने का प्रयास करने लगा कि क्या हुआ है। अधिकारियों की घंटों जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र पर सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है।