Mumbai news:पूरे मुंबई शहर में फैला है साइबर ठगों का जाल, पढ़ा लिखा और युवा वर्ग हो रहा है धड़ल्ले से शिकार,9 महीने में साइबर ठगी के मुंबई में 319 अपराध दर्ज़, सिर्फ 38 मामले ही सुलझा पाई पुलिस

रिपोर्ट: अजय उपाध्याय

अगर आप दिवाली पर चार पैसे ज्यादा कमाने के लिए पार्टटाइम नौकरी करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए! ज्यादा पैसे पाने की होड़ में आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। घर बैठे चंद घंटों में हजारों रुपये कमाने के लालच में बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। माहिम, मालाड, एंटापहिल, ओशिवरा, गोवंडी में नौकरी के नाम पर बैंक खातों से पैसे निकालने की घटनाएं हुई हैं।
एंटॉप हिल में एक निजी कंपनी में काम करने वाली एक युवती के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। ये मैसेज पार्ट टाइम जॉब के बारे में था. लड़की ने इस मैसेज का जवाब दिया क्योंकि ज्यादा पैसे कमाने का मौका था। सामने वाले ने कहा कि घर बैठे कमाई करने के लिए मोबाइल में यूट्यूब और टेलीग्राम का होना जरूरी है. जैसे ही लड़की ने ऐप डाउनलोड किया, उसने सबसे पहले उससे यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन लेने को कहा और 150 रुपये का भुगतान किया। पैसे मिलने के बाद युवती को विश्वास हो गया। यह दिखावा किया जाता था कि उनकी कंपनी यूट्यूब से संबद्ध है। युवती का विश्वास जमने के बाद कंपनी द्वारा उससे कहा गया कि निवेश करने पर वह ज्यादा पैसे कमा सकती है । बैंक खाते में कुछ रकम जमा करने के बाद लड़की ने निवेश करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे करीब नौ लाख रुपये निवेश हो गये. हालांकि, जब पैसे निकालने का समय आया तो पैसे न मिलने पर उसे ठगी का एहसास हुआ। इसी तरह माहिम के रहेजा हॉस्पिटल में एमडी की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने ऑनलाइन नौकरी के चक्कर में साढ़े छह लाख रुपये गंवा दिए। इन छात्रों को पहले नौकरी और फिर निवेश का लालच दिखाकर ठगा गया। छात्र ने राशि का भुगतान किया क्योंकि उसे बताया गया था कि उसे निवेश की गई राशि से दोगुनी राशि मिलेगी। पैसे की जरूरत होने पर जब वह निवेश की गई रकम निकालने गया तो उसे एहसास हुआ कि वह साइबर अपराधियों के जाल में फंस गया है।
कुछ अन्य घटनाएँ मालाड – एक बिजनेसमैन को पार्टटाइम नौकरी के लालच में चार लाख रुपए गंवाने पड़े ओशिवरा – एक व्यवसायी को अधिक कमाने का लालच देकर चार लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई गोवंडी – काम करके पैसे कमाने का विज्ञापन देकर तीन लाख की ठगीनौ  माह में 319 अपराध

मुंबई पुलिस की साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले नौ महीनों में मुंबई में नौकरी, अंशकालिक नौकरी का लालच देकर वित्तीय धोखाधड़ी के 319 मामले दर्ज किए गए हैं। 319 मामलों में से पुलिस सिर्फ 38 मामले ही सुलझा पाई है, जिनमें से 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सावधानियां महत्वपूर्ण हैं
-ध्यान रखें कि कोई भी घर बैठे हजारों रुपये का भुगतान नहीं करता है।

– सिर्फ लाइक और टास्क के लिए कोई इतनी बड़ी रकम नहीं देगा ।

– किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
-अजनबियों के सोशल मीडिया ग्रुप से न जुड़ें
– आय का साधन दिखाकर कोई भी नौकरी देने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों से पैसे की मांग नहीं करती।
– निवेश पर बैंक ब्याज दरों से ज्यादा रिटर्न मिलना नामुमकिन
– इसलिए अपने पास से रकम ट्रांसफर न करें
– किसी अजनबी को बैंक, कार्ड की जानकारी न दें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button