मम्मी-पापा को कहेंगे वोट जरूर दें,नारे लिखकर किया मतदान के लिए जागरूक
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। लोकतंत्र की नींव मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी होता है। इसी उद्देश्य को लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, जिला नोडल अधिकारी अक्षत जैन के मार्गदर्शन में निरंतर मतदाता
जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में गौठाना स्कूल के बच्चों ने नारों से लिखी तख्तियोंं से मतदान के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने अपने बहुमूल्य मताधिकार के विषय में बताते हुए कहा कि हम अपने मम्मी-पापा, रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों को कहेंगे की वोट जरूर दें। शाला प्रभारी मदनलाल डढोरे ने बच्चों इस प्रयास की सराहना करते हुए
सभी पात्र मतदाताओं से निवेदन किया कि अपने बहुमूल्य वोट की आहूति लोकतंत्र के यज्ञ में जरूर डालें। इस अवसर पर मंगला साबले, जयश्री मेश्राम, तनवीर खान, नेहा उबनारे, मदनलाल डढोरे, श्ेवता निरापुरे, मोनिका वर्मा ने सभी से मतदान की अपील की है।