पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक गिरजा शंकर पाठक 

सपाइयों ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए लिया संकल्प 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। समाजवादी नेता व औराई के पूर्व विधायक गिरजा शंकर पाठक की 10वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर लोहिया नगर सरवतखानी में मनाई गई। जहां पर मौजूद सपाइयों ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संकल्प लिया।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मंटू सिंह ने पूर्व विधायक स्व.गिरजा शंकर पाठक के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वें जीवन परांत सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। औराई विधानसभा से वें 1972 से 77 तक विधायक रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक समाज मे पिछड़ों सहित समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज बन सामाजिक न्याय के समाजवादी आंदोलन को आगे बढाते रहे। आज ही के दिन उनका निधन हो गया था।

हम समाजवादी यह संकल्प लेते हैं कि समतामूलक समाज की स्थापना व सामाजिक न्याय के इस समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। वहीं समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पप्पू ने भी पूर्व विधायक स्व.गिरजा शंकर पाठक को याद किया।

इस मौके पर राकेश पाठक, बनारसी मिश्र, बटाला मिश्र, राकेश सिंह, राधेश्याम दुबे, राजेंद्र दुबे, राजेश पाठक, जितेंद्र दुबे व अरुण दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button