ठेले पर मरीज लेकर आया भाई 2 घंटे से भटकता रहा जिला अस्पताल परिसर में

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया जिला चिकित्सालय में एक मरीज ठेले से पहुंचा। प्लास्टर कटवाने के लिए मरीज के भाई ने मरीज को ठेले पर बैठाया और हनुमानगंज इलाके से 8 किलोमीटर दूर बलिया जिला चिकित्सालय पहुंच गया। प्लास्टर कट जाने के बाद पैर में लगी चोट पर पट्टी बंधवाने के लिए मरीज को अस्पताल के अलग-अलग विभागों में चक्कर लगाना पड़ा। मरीज के भाई कहना है की कोई भी पट्टी बांधने को तैयार नहीं था ।दूसरी बार इमरजेंसी में जाने के बाद सुनवाई हुई और डॉक्टर ने पट्टी बांधी। वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर समीर का कहना है कि मरीज के अटेंडेंट ने पट्टी बांधने के लिए कहा तो मरीज को इमरजेंसी में लाकर पट्टी बांधा गया।

Related Articles

Back to top button