Azamgarh:स्वास्थ्य समिति की शासी  निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी ने लिया व दिया कई निर्देश

स्वास्थ्य समिति की शासी  निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी ने लिया व दिया कई निर्देश

रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी /अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक आहुत की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यक्रमों में राज्य स्तर से निर्धारित सम्भावित कार्यभार के सापेक्ष शत् प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण एवं डेंगू, चिकनगुनिया आदि संचारी रोगों के पर्याप्त एवं समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
वित्तीय समीक्षा में उन्होंने कहा कि समस्त व्यय नियमानुसार ही किये जायें। जनपद में रिक्त चिकित्सकों के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि जिन कार्यक्रमों में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उन कार्यक्रमों के अन्तर्गत चयन की प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारम्भ करें। टी.बी.नोटिफिकेशन एवं टी.बी.मरीजों का डी.बी.टी.भुगतान शत प्रतिशत किया जाये। कई माह से लगातार चिकित्सकीय अवकाश पर चल रहे चिकित्सक/पैरामेडिकल/कार्मिकों को नोटिस जारी कर, मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाये तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त ही उनका चिकित्सकीय अवकाश अग्रसारित किया जाये। कोविड वारियर्स के समायोजन के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इसका संज्ञान लिया गया है, शासनादेश के अनुसार जो उचित होगा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी सेक्टोरियल प्रयास करते हुए बुधवार एवं शनिवार के अतिरिक्त आरआई स्टेशन लगाकर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि माइक्रोप्लान तैयार कर ग्राम प्रधानों के साथ विभिन्न जाति, धर्म एवं समुदाय के साथ बैठक कर टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियांे को दूर करें तथा अवशेष बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ प्रधानों के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त कार्यक्रमों में राज्य स्तर से निर्धारित सम्भावित कार्यभार के सापेक्ष शत् प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके। वित्तीय समीक्षा में उन्होंने कहा कि समस्त व्यय नियमानुसार ही किये जायें। जनपद में रिक्त चिकित्सकों के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि जिन कार्यक्रमों में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उन कार्यक्रमों के अन्तर्गत चयन की प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारम्भ करें। टी.बी. नोटिफिकेशन एवं टी.बी. मरीजों का डी.बी.टी. भुगतान शत प्रतिशत किया जाये। कई माह से लगातार चिकित्सकीय अवकाश पर चल रहे चिकित्सक/पैरामेडिकल/कार्मिकों को नोटिस जारी कर, मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाये तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त ही उनका चिकित्सकीय अवकाश अग्रसारित किया जाये। कोविड वारियर्स के समायोजन के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इसका संज्ञान लिया गया है, शासनादेश के अनुसार जो उचित होगा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीकाकरण की प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग करने एवं रिपोर्ट को एचएमआईएस पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को सुपरवाइजर विजिट बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर विजिट की फोटो एवं लोकेशन की रिपोर्टिंग सीएमओ को करें। उन्होंने कहा कि एमओआईसी वर्चुअल बैठक करें तथा ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे टीकाकरण से छूट जा रहे हैं, उसके कारण की समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण की समीक्षा आशा/एएनएम के माध्यम से करें तथा एचएमआईएस पोर्टल पर अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की समीक्षा प्रत्येक दिन किया जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान एक महीने के अंदर सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड, आरबीकेएस, एफआरयू, फैमिली प्लानिंग, आभा कार्ड एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार, अपर सीएमओ, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, 100 बेड तरवां, अतरौलिया, लालगंज, समस्त सामु./प्रा.स्वा. केन्द्र के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रबन्धक एवं परामर्शदाता, समस्त बी.पी.एम. व बीसीपीएम आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button