आजमगढ़ में युवती को चाकू दिखाकर बंदूकधारी के घर में पांच लाख की चोरी
आजामगढ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर (नवका पुरवा) में शुक्रवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे के आसपास चोरों द्वारा घर में घुसकर चाकू के बल पर नगदी व जेवर सहित लगभग 5 लाख की चोरी कर ले गए,बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव ( नवका पुरवा) निवासी जय मंगल यादव पुत्र विहारी यादव के पक्के मकान में 26/27 की रात्री में लगभग 12:00 बजे खिड़की के बारजा के सहारे एक चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में उतरा गया और और मुख्य दरवाजे के बगल के गलियारा का दरवाजा खोल दिया जिससे उसके बाकी चार अन्य साथी दरवाजे के पास खड़े थे घर में घुसा एक जोर घर-घर में ही रखी साड़ी को ओढ़कर एक कमरे का दरवाजा तोड़ने लगा इसी बीच , खटखट की आवाज सुनकर घर में अकेले सो रही जयमंगल की पोती की आंख खुल गई और वह खुले हुए बगल के दरवाजे से बाहर निकलना चाही तबतक दरवाजे के पास खड़े चारो अन्य चोरों ने लड़की की चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फिर से उसी बिस्तर पर सोने को कहा और दो चोर चाकू लेकर लड़की के पास खड़े थे अन्य चोर घर के दो कमरों में ताला तोड़कर एक बड़ी पेटी,3 सूटकेस, एक छोटा वैग जिसमे रख 5 सोने की चैन,5 जोड़ा सोने का कान का झुमका ,4 जोड़ी चांदी के पायल ,लगभग 8000 रूपया नगदी एवं सूटकेस में रखे व मार्कशीट सहित अटैची लेकर फरार हो गए इसके बाद लड़की आकर बाहर परिजनों को बताई और लोग शोर मचाए उनका पीछा किए तब तक चोर फरार हो चुके थे थाना गंभीरपुर को सूचना दी लगभग 2:00 बजे मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।ज्ञात हो कि राजमंगल अपने समय के काफी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं इनके पास सन 1977 के समय की दो नाली बंदूक भी थी और लड़की ने बताया कि सभी चार चोर गमछे से मुंह बांधे हुए थे और बंदूक को भी बक्से में से देखे लेकिन देखकर वही फिर रख दिया ।जबकि क्षेत्र में यह चर्चा थी कि जब बंदूकधारी के घर पर भी चोरी हो सकती है तो बाकी आम जनमानस का क्या हाल होगा ?