आजमगढ़:मारपीट करने वाले दो अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गंभीरपुर /आजमगढ़।मारपीट करने वाले दो अभियुक्त को गंभीरपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रसूलपुर बाज बहादुरपुर गांव निवासी जलालुद्दीन पुत्र फकीर ने 26 अप्रैल को गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि सद्दाम पुत्र नजीर सलमान उर्फ सोनू पुत्र कब्बर निवासी रसूलपुर बाज बहादुर मुझे और मेरे परिजनों को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिस संदर्भ में गंभीरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी। रविवार को गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी राकेश चंद्र त्रिपाठी मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सद्दाम 25 वर्ष पुत्र नजीर,

 

 

सलमान उर्फ सोनू 19 वर्ष पुत्र कब्बर को दोपहर लगभग 11:00 बजे बरवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद की व दर्ज मुकदमा के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को गंभीरपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button