आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सम्मान समारोह एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ समपन्न

रिपोर्ट:रोशन लाल
हिंद एकता टाइम्स

17 दिसम्बर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन मोहम्मद जाबिर आज़मी मण्डल प्रभारी आज़मगढ़/गोरखपुर A.M.A के द्वारा गोपालयम उत्सव वाटिका आजमगढ़ के हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हसन नक़वी अल्पसंख्यक एवं विदेश प्रकोष्ठ (A.M.A) ने किया,श्री नक़वी ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार का कार्य बाहर से बाद में पहले तो अपने घर से ही शुरू होता है सबसे पहले अपने घर से हो रहे उनलंघनो को ठीक करना होगा। शपथ दिलाते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा महिला का सम्मान ज़रूरी है।
कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार पाण्डेय युवा कवि ने की, मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह तोमर जी रहे सुरेश तोमर जी ने अपने सम्बोधन में दुनिया भर में हो रहे मानवाधिकार के हनन की बात कही और जहां तक हो सके उसे रोकने की हिदायत दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री इन्द्रजीत राय (कारगिल विजेता) तथा श्री अशोक कुमार सिंह पूर्व मेजर (महाराष्ट्र अध्यक्ष A.M.A.) शेख अतीकुर्रहमान जी थे। कार्यक्रम में लोगों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा संगठन में आवेदकों को कार्ड वितरण किया गया.कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत से किया गया तथा समापन राष्ट्र गान से किया गया । इस अवसर पर नूरुलऐन फ़िरोज़ी ज़िलाध्यक्ष आज़मगढ़, इम्तेयाज खान जिलाध्यक्ष गाजीपुर, चंदन गौड, मो० ओसामा,मो० ज़्या, डॉ. सन्तोष श्रीवास्तव प्रमुख हेल्थ प्रोटेक्शन, फखरे आलम, मुफ्ती हुज़ैफा, नीतू शुक्ला आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। श्री जाबिर आज़मी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button