आजमगढ़:नकब काट कर चोरो ने नगदी समेत हजारों का जेवरात किया गायब
Thieves cut the mask and disappeared thousands of jewelery including cash
Azamgarh:
मार्टिनगंज से शिवम सिंह की खास रिपोर्ट
मार्टीनगंज, आज़मगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में बीते शनिवार की रात 1 बजे के करीब 2 मोटरसाइकिल से चार की संख्या में आये चोरो ने घर के पीछे सेंध काट कर घर मे घुस कर 20 हजार रुपये नगदी समेत सोने, चांदी के हजारों रुपये के जेवरात को उठा ले गए। दीदारगंज क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में भय ब्याप्त हो गया है।दीदारगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी नयन यादव पुत्र नन्दलाल गांव के बाहर टिनशेड लगाकर बच्चों के साथ रहते हैं। बीते शनिवार की रात घर के सभी लोग बाहर सोये थे। रात लगभग 1 बजे, 2 मोटरसाइकिल से 4 की संख्या में आये चोरों ने घर से 100 मीटर दूर गाड़ी खड़ी कर घर के पीछे से सेंध काटकर घर मे घुस गये, तथा घर मे रखा दो बॉक्स अपने साथ लेकर जाने लगे तभी बॉक्स में लगे ताले की आवाज सुन कर घर के लोग जग गये और शोर मचाते हुए दौड़ा लिए। चोर एक बॉक्स को छोड़कर तथा दूसरे बॉक्स में रखा सोने का बाली एवं कील सहित चांदी के अन्य जेवरात और 20 हजार नगदी वाला बॉक्स लेकर भाग गए। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से पीछा किये लेकिन हौसला बुलंद चोर भागने में सफल हो गये। पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दिये। सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पूरे दलबल के साथ एवं 112 डायल की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित राम नयन ने दीदारगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने हेतु लिखित तहरीर दिया है।थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।