आजमगढ़ में आवारा पशु से बाइक सवार युवक टकराकर गिरा,पीछे से ट्रक ने कुचला,मौके पर मौत
रिपोर्ट:साजिद खान/राहुल पांडे
आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रविवार को शाम 6 बजे सड़क पर छुट्टा पशु की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक रोड पर गिर गया(Azamgarh: A youth fell on his bike after being hit by a stray animal on the road near Jagdishpur village in Phulpur police station area at 6 pm on Sunday)इस दौरान पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक सरायमीर से फूलपुर की तरफ जा रहा था। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के कड़छा बाबू की बस्ती गांव निवासी अजय (28) पुत्र कोमल रविवार को बाइक से सरायमीर से फूलपुर की तरफ जा रहा था, अभी वह जगदीशपुर गांव के पास ही पहुंचा था कि रोड पर छुट्टा पशु से टक्कर लग गया। और वह रोड पर गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजन भी कोतवाली पहुंच गए थे।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है,(The youth was trampled by an unidentified truck coming from behind. The youth died on the spot. The youth was traveling from Saraimir to Phulpur. The driver fled the scene with the truck. The policeman rushed to the scene and took possession of the body and sent it for post-mortem. Ajay, 28, son of Komal, a resident of Basti village of Kadchha Babu in Saraimir police station area, was traveling on his bike from Saraimir towards Phulpur on Sunday when he collided with a stray animal near Jagdishpur village. And he fell on the road. Meanwhile, he was crushed by an uncontrolled truck coming from behind. Ajay died on the spot in the accident. The relatives had also reached the police station on the information)