हरियाणा में ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ के बीच गठबंधन पर फैसला दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता लेंगे: मुमताज पटेल

Top leaders of both parties to decide on alliance between 'Congress' and 'AAP' in Haryana: Mumtaz Patel

नई दिल्ली: चुनावी राज्य हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।दिल्ली के मालवीय नगर से आप सांसद सोमनाथ भारती ने कहा था कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को गठबंधन नहीं करना चाहिए। क्योंकि गठबंधन करने से लोकसभा चुनाव में दिल्ली में नुकसान हुआ था। इस पर मुमताज पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फायदा नुकसान को नहीं देखते हुए देश हित में फैसला लिया गया था।कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, इंडिया एलायंस के तहत सारी पार्टियां लोकसभा चुनाव में एक साथ आई थीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेता करेंगे।कांग्रेस नेता ने कहा, गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी ऐसे ही चलती रहेगी। लोकसभा चुनाव में जहां-जहां भी गठबंधन हुआ था, वहां पर सभी दलों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया था। अगर ऐसा नहीं होता तो, जो परिणाम आए हैं, वो नहीं आते।कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। आतंकवादियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाया। इन सब वजहों के कारण लोग वहां बदलाव चाहते हैं।राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानबाजी को लेकर मुमताज पटेल ने कहा, ” लोकसभा चुनाव में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलसूत्र और घुसपैठियों की बात की थी। ऐसे में जाहिर है कि एक बार फिर चुनाव के वक्त भाजपा ने नफरत की राजनीति शुरू कर दी है।”,गौरतलब है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हैं। जहां, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हैं। वहीं, भाजपा शासित हरियाणा में एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है। दोनों राज्यों के सभी सीटों के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।

Related Articles

Back to top button