आजमगढ़:सामने आ रहे बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक चालक की इलाज के लिए ले जाते समय मौत
रिपोर्ट: सुमीत उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:थाना क्षेत्र के शाहपुर कटाईचौर गांव के पास शनिवार दोपहर सामने से आ रहे बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे बाइक चालक व सवार दोनों घायल हो गए आनन-फानन में दोनों को आजमगढ़ ले जाया गया जहां जांच के बाद बाइक चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया बताते चलें शनिवार दोपहर में शाहपुर कटाई चौर के पास सामने से आ रहे बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी बाइक चालक हरेंद्र राम 30 वर्ष पुत्र रामप्रीत कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पियरीयां गांव का निवासी था वहीं पीछे बैठे रितेश पांडे 32 भरौली गांव के निवासी थे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए दोनों घायलों को तत्काल जिला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने जांच के बाद हरेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल ऋषभ पांडे का इलाज चल रहा है मृतक हरेंद्र राम प्राइवेट स्कूल में टीचिंग करते थे और अविवाहित थे वह अपने मित्र ऋषभ पांडे के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे।