Burhanpur news:आम आदमी पार्टी से जुड़े व्यापारी अजय गांधी,पंजाब से आए राज्य मंत्री अधिवक्ता नवदीप सिंह जीदा ने ली गांधी की सदस्यता
आम आदमी पार्टी नेता शांतनु पाटीदार ने बताया आने वाले विधानसभा चुनाव में हम भी अब कमर कस चुके है , आज तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की जुगलबन्दी से बुरहानपुर की जनता त्रस्त होती आ रही थी औऱ कोई विकल्प न होने के कारण मजबूरन जनता इन दोनों पार्टीयो मेसे किसी एक को चुनती आयी लेकिन हमेशा जनता के साथ विश्वास घात ही होता आया है , लेकिन अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेकर जनता को तीसरा विकल्प देने के लिए , इसही क्रम में आज बुरहानपुर के नामी व्यापारी श्री अजय गांधी जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिसमे उनको पंजाब से आम आदमी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री ने पार्टी की नीतिगत टोपी पहनाकर सदस्तता ग्रहण करवाई।