आजमगढ़:सेना का बड़ा अधिकारी बन करके मेडिकल संचालक को आठ हजार का ठगी का शिकार बनाया
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:सेना का/ बड़ा अधिकारी बन करके मेडिकल संचालक को आठ हजार का ठगी का शिकार बनाया,,स्थानीय कस्बा निवासी एक मेडिकल संचालक साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर आठ हजार का ठगी शिकार हो गया।मेडिकल स्थानीय कस्बा में स्थित कस्बा निवासी देवानंद गुप्ता ने बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसे कुछ दवाई चाहिए और और दवाई की पर्ची उसके मोबाइल पर भेज दिया इसे बाहर उसने आठ हजार रुपये की स्क्रीनशॉट भी भेज दिया इसके बाद उसने कहा कि मुझे पैसा वापस चाहिए मेडिकल संचालक ने बिना कुछ सोचे समझे उसने आठ हजार रुपये वापस कर दिए इसके बाद कुछ समय बाद उसने 15000 का स्क्रीनशॉट भेजा। मेडिकल संचालक कुछ शक होने पर उसने अपना अकाउंट चेक किया तो पैसा नहीं आया था पैसा न देने पर उसने धमकी भी दी। पैसा मांगने वाला अपने आप को सेना का बड़ा अधिकारी बता रहा था।