प्रधान मंत्री के महत्व पूर्ण योजना को भी नही बक्सा इन लुटेरा ने , स्वक्ष भारत मिशन योजना में भी किया जम कर भ्रष्टाचार
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रेवती बलिया
रेवती ब्लॉक के ग्राम विकाश अधिकारीयो द्वारा जिस तरह से भ्रष्टाचार कर सरकार और जनता के आखों में धूल झोका जा रहा है और उनका संरक्षण ब्लॉक के मुखिया कहे जाने वाले खण्ड विकास अधिकारी कर रहे है उनके द्वारा किए जाने वाले सभी भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल कर उन दोषियों को किस तरह से बचा इसका जीता जागता उदाहरण ये विडियो है ।
ये विडियो रेखहा नूरपुर में बने सार्वजनिक शौचालय का है ये विडियो देखने के बाद आप को समझ में आ जायेगा की किस तरह से रेवती ब्लॉक में तैनात ग्राम विकाश अधिकारी द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण योजना में भी बिना डरे खुलेयाम भ्रष्टाचार किया जा रहा है
अर्ध नग्न स्थिति में खड़ा ये शौचालय चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है की मुझे बचाओ मुझे दुरुस्त करो मैं बहुत उपयोगी चीज हु मेरी महत्त्व को स्वाम प्रधान मंत्री ने समझा है तभी तो मुझे इस गांव में भेजा है अगर मैं दुरुस्त हो गया तो इस गांव को बीमारियों से मुक्त कर दूंगा
लेकिन अपसोष तो ये है की इस बात को सुनने वाला कौन है जो सुनने वाला है उसी ने तो लूट पाट कर मुझे अर्ध नग्न स्थिति में छोड़ दिया
स्थानीय लोगों का यह कहना है कि यह गांव कागजों में (ओ डी एफ) घोषित है लिकिन आज भी ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर है और जिस समय इस शौचालय का निर्माण हो रहा था उस समय सचिव कोई और था उनके उनके जाने के बाद ये नया सचिव आए है लेकिन ये भी इस शौचालय को सुचारू ढंग से चालू नहीं करा पाए और ना ही इस मामले में सासन को सही रिपोर्ट भेजा की यहां के शौचालय की ये स्थिति है और आज भी ग्राम सभा कागजों में odf ही चल रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो में अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर नाराजगी का माहौल बना हूवा है
लोगो ने सरकार से ये मांग किया की इस सार्वजनिक शौचालय की जांच करा कर इसे तत्काल चालू करने के साथ ही उन दोषियों पर कार्रवाई भी करे जिसने सरकार के इस महत्व पूर्ण योजना स्वाक्ष भारत योजना के तहत बना ये सार्वजनिक शौचालय में भ्रष्टाचार कर इसमे लूट पाट किया है