सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव में पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ कर 16 वर्षीय किशोर की मौत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानिय थाना क्षेत्र के जमुई गांव बुधवार को दोपहर विद्युत करेंट की जद में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही जहां
परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम जमुई निवासी अंकित वर्मा (16) पुत्र विदेशी वर्मा बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे घर में टेबल फैन लगाकर
सो रहा था। उसी दौरान किसी तरह से उसका हाथ टेबल फैन से सट गया। जिसकी वजह से वह विद्युत प्रवाह की जद में आ गया। कुछ देर बाद अचानक पंखा गिरने की आवाज
सुन थोड़ी दूरी पर सो रही उसकी छोटी बहन की नींद खुली तो उसने अंकित को उठाने का प्रयास किया लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। यह देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजन इलाज हेतु अंकित को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले कर आये। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
अंकित के मरने की खबर जैसे ही घर पहुंची परिजन दहाड़ें मार कर रोने लगे। मां संगीता देवी समेत दोनों भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। अंकित दो भाई और दो बहनों में दूसरे
नंबर का था। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर अन्तिम संस्कार हेतु उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।