जिला कांग्रेस कमेटी ने की अपने प्रभारियों की घोषणा
विधानसभा में सिर्फ प्रभारी व ब्लॉक में की गई है प्रभारियों के साथ सहप्रभारियों की नियुक्ति
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा व ब्लॉकों में पार्टी संगठन को और भी अधिक चुस्त-दुरुस्त तथा प्रभावी बनाने के लिए जिला उपाध्यक्षों, महासचिवों व सचिवों को वहां का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल को ज्ञानपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया।
इसी तरह जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी भदोही विधानसभा व जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह बघेल प्रभारी औराई विधानसभा बनाए गए। जबकि
जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय को फ्रंटल संगठनों के प्रभारी व जिला सचिव सुमित शुक्ला को फ्रंटल संगठनों के सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला महासचिव मो.स्वालेह अंसारी ज्ञानपुर के ब्लॉक प्रभारी व जिला सचिव सुरेश चौहान सहप्रभारी बनाए गए। जिला महासचिव अवधेश पाठक भदोही ब्लॉक के प्रभारी व जिला सचिव संतोष धोबी सहप्रभारी होंगे। जिला महासचिव जजलाल राय औराई ब्लॉक के प्रभारी व जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद मौर्य सहप्रभारी बने। जिला महासचिव मृत्युंजय पांडेय डीघ ब्लॉक के प्रभारी व जिला सचिव संतोष पाल सहप्रभारी बनाए गए। जिला महासचिव सुबुक्तगीन अंसारी सुरियावां ब्लॉक के प्रभारी व जिला सचिव हरिश्चंद्र दुबे सहप्रभारी होंगे। जिला महासचिव अशोक जिला दुबे अभोली ब्लॉक प्रभारी व जिला सचिव
मुश्ताक अंसारी सहप्रभारी बनाए गए। उन्होंने सभी नवनियुक्त प्रभारियों व सहप्रभारियों से अपेक्षा की है कि वें अविलंब अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के अध्यक्षों से संपर्क कर अपना कार्यक्रम घोषित कर जिला कार्यालय को सूचित करें।