जमीनी विवाद में दो पाटीदारों के बीच जमकर चले लाठी डंडे मारपीट में एक पछ से पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल
One to five people were seriously injured in a violent fight between two Patidars over a land dispute.
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव में दो पट्टीदारों के पुराने जमीनी विवाद के चलते शनिवार को सुबह लगभग 9:30 बजे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल हुए पांचों लोगों को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश मिश्रा तथा प्रदीप मिश्रा का आपसी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें कई बार थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे तथा एसडीएम सगड़ी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और मौके को यथा स्थिति रखने के लिए कहा गया था। शनिवार को सुबह एक पक्ष से विवादित जमीन में लैट्रिन बाथरूम बनाने का काम शुरू किया गया जिसको देखते हुए दूसरे पक्ष द्वारा रोका जाने लगा इस कहा सुनी में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। जिसमें जयप्रकाश मिश्रा उम्र 75 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा, किशन मिश्रा उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र जयप्रकाश मिश्रा, रीता मिश्रा उम्र लगभग 53 वर्ष पत्नी जयप्रकाश मिश्रा तथा लक्ष्मी मिश्रा उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी सूर्य प्रकाश मिश्रा व श्री राम मिश्रा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पांचो लोगों को इलाज के लिए सीएचसी बिलरियागंज लाया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए पांचों लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे घायलों को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक घायल पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई थी।