रांची के नामकुम में दो गुटों के बीच झड़प में घायल युवक की मौत, शव के साथ सड़क पर उतरे लोग, 15 गिरफ्तार
[ad_1]
रांची, 16 मार्च (आईएएनएस)। रांची शहर के नामकुम थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मृतक युवक का नाम सोनू मुंडा था और उसके शव के साथ रविवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोगों ने रांची-पुरुलिया रोड को नामकुम की जोरार बस्ती के पास जाम कर दिया है जिसके चलते सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
पुलिस-प्रशासन के अफसर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हैं। नामकुम स्टेशन के पास के लोगों और जोरार बस्ती के युवकों के बीच शुक्रवार को मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। युवकों के बीच उस दिन हल्की मारपीट भी हुई थी।
शनिवार को होली के दिन दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और तलवारें चलीं, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब 15 अन्य लोग भी इस झड़प में जख्मी हो गए। इनमें से एक जोरार बस्ती निवासी मोनू मुंडा की मौत इलाज के दौरान हो गई। कई घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
रविवार को मोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया तो बड़ी संख्या में लोग शव लेकर सड़क पर उतर आए। इस बीच पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के आदेश पर इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जोरार बस्ती के लोग इस घटना के लिए स्टेशन के बाहर अतिक्रमण कर खटाल और होटल चलाने वालों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से निर्मित कई खटालों और होटलों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएस
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ