Azamgarh news:मेहनाजपुर में निकाली गयी श्री राम लला की भव्य शोभा यात्रा
रिपोर्ट:दीपक सिंह
तरवां/आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा आजमगढ़ द्वारा श्री राम जन्मस्थली पर होने वाले श्री राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया | शोभा यात्रा मे प्रभु श्री राम, लक्ष्मण सीता हनुमान जी का सुन्दर झांकी भी देखने को मिला | शोभा यात्रा के दौरान सभी लोगों से निवेदन किया गया की 22 को दीपोत्सव कर श्री राम लला का स्वागत किया जाय | विश्व हिंदू महासंघ संभाग प्रभारी कमलेश सिंह ने काह की अपने-अपने घर दीप जलाकर पूरे क्षेत्र में प्रकाश मै करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़नी है | कमलेश सिंह ने कहा कि 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास का सबसे खास दिन होगा जिसके लिए हमें गर्व महसूस होगा | विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा जिला अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने कहा कि इस दिन के लिए हम सब ने 500 वर्ष का लंबा इंतजार किया है | इसके लिए हमें इस दिन को ठीक उसी प्रकार से मानना है जिस प्रकार त्रेता युग में अयोध्यावासीयों ने प्रभु श्री राम के 14 वर्ष के बाद अयोध्या के आगमन पर मनाया था | इस भव्य शोभायात्रा में संभाग प्रभारी कमलेश सिंह,जिला अध्यक्ष सुरेश प्रजापति,जिला मंत्री वरुण पांडे, जिला मंत्री शिवम दुबे,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी , सह मीडिया प्रभारी पंकज पांडे,आशुतोष सिंह,घनश्याम सिंह वैभव विश्वकर्मा, रवि चौरसिया ओमप्रकाश तिवारी वह अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ क्षेत्र के कई राम भक्त मौजूद रहे |