पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ बनाई रील, युवक हुआ गिरफ्तार

[ad_1]

ग्रेटर नोएडा, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक ने रील बनाने के शौक को पूरा करने के लिए पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।

इस युवक ने नॉलेज पार्क थाना इलाके में घूम-घूम कर रील बनाई थी और लोगों में दहशत पैदा की थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 28 दिसंबर को सोशल मीडिया से पता चला था कि एक युवक वरीश, निवासी ग्राम असमानपुर थाना इकोटेक-1 ग्रेटर नोएडा ने थाना नॉलेज पार्क के कुछ क्षेत्रों में पिस्टल जैसे दिखने वाले एक लाइटर के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना की मदद से इस युवक वरीश को पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि इस तरीके के कई मामले सामने आए हैं। जिनका संज्ञान पुलिस ने लिया है और ऐसे ही कई रील बनाने वाले युवकों को इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। युवाओं में रील बनाने के जुनून के चलते वह कुछ इस तरीके के काम करते हैं। जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा होता है और वह अपनी और दूसरे की जान भी खतरे में डालते हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button