मऊगंज में हिंसा के बाद स्थिति सामान्य, पांच गिरफ्तार

[ad_1]

भोपाल, 17 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक युवक की हत्या और उसके बाद उग्र भीड़ द्वारा सहायक उप निरीक्षक पर हमला कर उसकी जान लेने के बाद हालात सामान्य हो चले हैं। राज्य सरकार के मंत्री लखन पटेल ने प्रभावित गांव का दौरा कर बताया है कि इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार की रात को सनी द्विवेदी नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने वहां आई पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। इसके बाद गांव में तनाव था और भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।

एक हत्या और उसके बाद एएसआई की हत्या के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना रविवार को गड़रा गांव गए। घटनास्थल से लौटने के बाद मंत्री पटेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है, अब स्थिति सामान्य है। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

उन्होंने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि कांग्रेस का काम विरोध करना है। संभवतः जमीन विवाद का मामला नजर आ रहा है। होली का मौका था और इसी बीच यह हादसा हो गया। जब पटेल से पूछा गया कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलेगा तो उन्होंने कहा कि जब सभी आरोपी पकड़े जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा। पुलिस वालों पर अचानक से हमला किया गया था जिस पर एक पुलिसकर्मी और एक युवक की मौत हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है।

वहीं, कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अब जनता ही नहीं पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। यह लचर कानून व्यवस्था को बताती है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button